सभी मामाको जेटः भीम अनुय निवेदनामा नारा देवी मन्दिा जाणारहार कानपुर । शहर के प्रसिद्ध माँ बारादेवी मंदिर के पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिको ने रैली निकाल जा में कामसम्मागरिकों कर सभी माता रानी के भक्तो को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के सक्रमण को ध्यान में रखते हये माँ बारादेवी मंदिर 23- 03-2020 से 05-04-2020 तक बंद रखे जाएंगे सभी भक्कतो से विनम्र अनुरोध है कि अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना अपने घर में ही पूर्ण MARG सोय करारस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये एवं पूजा- परपरती पूर्ण क्षपदी करे। और स्वायो। जाणारहार सब रबार समिति एवं समान वेतीय नागरिक गण रूप से ही करे और स्वस्थ रहे। माँ बारादेवी मंदिर रख रखाव समिति एवं समस्त क्षेत्रीय नागरिक गण कामसम्मागरिकों को सूचना जाराही ! की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए कानपुर के माँ बारादेवी मंदिर के बाद अब सभी मंदिर को भी आम जनता के लिए 05 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है । मंदिर का पूजन पुजारी नियमित रूप से करते रहेंगे गौरतलब है कि नवरात्र के दिनो में मंदिर में बडी संख्या में भक्त आते हैं इसी के मद्देनजर मंदिर को बंद किया गया देशभर के कई अन्य मंदिरों को भी आम जन के लिए बंद किया गया है रविवार को देशव्यापी जनता कर्फय से शहर में आज बाजार,दफ्तर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी यह बंदी रविवार सुबह 7 बजे से रात्रि 9बजे तक के लिए की गई है कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया यह आदेश सुरक्षा बलों और मेडिकल टीम पर लागू नहीं होगा भारत सरकार ने इसे लॉकडाउन (बंदी) नहीं बल्कि कोरोना जागरूक दिवस का नाम दिया है माँ बारादेवी मंदिर के सदस्यो ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता जरूरी है यह एकजुटता सिर्फ देशों के बीच नहीं बल्कि विभिन्न आयु वर्गों के बीच भी होनी चाहिए. एकजुटता के हमारे आह्वान को पूरा करने के लिए धन्यवाद युवाओं के लिए आज हमारे पास एक संदेश है आप अजेय नहीं है यह कोरोना वायरस आपको हफ्तों तक के लिए अस्पताल भेज सकता है या फिर जान भी ले सकता है इसलिए कोरोना से बचने के लिए हम आप सबको एकजुट होना है और इस लाई से ल?ना है इस मौके पर पंकज मिश्रा,राजू सैनी,लाला सैनी,मंट सैनी,राजा सैनी,गोलू गुप्ता,शनि ठाकुर,बंटी सिंह चौहान,भोल,शुभम तिवारी आदि बहुत से क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे।
14 दिन के लिए बंद हुआ प्रसिद्ध देवी मंदिर