बहादुरगंज प्रखंड के देवोत्तर बिरनियां के हाफिज मिन्हाज मुशर्रफ सहित 30-40 लड़के लॉकडाउन के कारण हैदराबाद में फसे हए थे, वे लोग मदद के लिए बहुतों से गुहार लगाऐ लेकिन कोई सुनने वाला न हुआ। थक हार कर उन लोगों ने कोचाधामन के लोकप्रिय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को खबर कर अपने हालात से वाकिफ कराया। तभी विधायक मुजाहिद आलम ने फौरन एमबीटी के स्पोक्सपर्सन अमजेदल्लाह खान को फोन पर कहकर सभी 30-40 लडकों को एक महिने का खाने पीने का सभी सामान(राशन) उपलब्ध कराया
किशनगंज के लोगों की मदद किया हैदरआबाद के अमजदुल्लाह खान ने