फिरोजाबाद से बताया जा रहा है की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉक डाउन के मद्देनजर शिकोहाबाद में एसडीएम एकता सिंह एवं सीओ इंदु प्रभा के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शिकोहाबाद नगर के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया गया था। बैठक में उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि आप लोगों का जो शब्बे बारात त्यौहार आ रहा है। उस दिन आप लोग अपने अपने घरों में ही नवाज अदा करें। कोई भी व्यक्ति मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए नहीं जाएंगे। कोराना वायरस जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी से बचने के लिए आप लोगों को यह निर्देश दिए जाते हैंऔर आशा की जाती है कि आप लोग इन निर्देशों का भली-भांति पालन करेंगे। और किसी भी हालत में कोई भी व्यक्ति पटाखे फुलझड़ी जैसी चीजों का प्रयोग ना करें। जिससे किसी को परेशानी आए। इसलिए आप लोगों से अपील की जाती है कि आप लोग अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के साथ भारत सरकार के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिकोहाबाद में शब्बे बारात त्योहार को लेकर विशेष बैठक आयोजित