तत्वाधान में जरुरतमंदों के बीच लगातार खाने ग्राम स पाने की वस्तओं का वितरण आज भी हआ

पटना (बिहार) मोहम्मद अजीमद्दीन-पूर्व राज्य - मंत्री,प्रवीण अमानल्ला और ग्राम सभा व मोहल्लाह सभा के राशीय अध्यक्ष के निशान में राहत सामाग्री तकसी किया जाता ग्राम सभा व मोडला सभा अभियान समिति के सामानों जरूरतमंदों के बीच लगातार खाने पीने की वनों का आज भी हआ । इस संगठन के गीय अध्यक्षपदी तीन अमानलाह जी के निर्देशानसार पटना के विभिन मोडले में पिळले दस दिनों से यह कार्यक्रम अनवरत जारी है । उन्होंने बोरिंग रॉड व पाटलिपत्र के लिए श्री निवास चारी जी.अनीसाबाद के लिए अरविन्द कमार पंकज व चंद्रावती देवी को एवं पटना सिटी के लिए मो सलीम र? व मो असलम को जिम्मेदारी सौंपी है। अमानुल्लाह ने कहा है कि सारा सिस्टम ध्वस्त हो चका है केंद एवं राज्य की सरकारें चाहे कितना भी गाल बजा ले लेकिन मीनी हकीकत कुछ और हीं बयाँ करती है । भखमरी से चारो ओर त्राहिमाम है । चारो तरफ बेरोजगारी का आलम है लोंगों के उधोग धंधे चौपट हो गए हैं । सरकारी तंत्र से लोगों का विश्राम उठ गया है । उन्होंने इस संकट की घटी में आम जनों से अपील की है कि सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करें। घर में रहें,सुरक्षित रहें । उक्त जानकारी सम्वाददाताओं को अरविन्द कुमार पंकज,प्रदेश प्रवक्ता ग्राम सभा व मोहल्ला सभा अभियान समिति ने दी ।